IPL 2024 | Indian Premire League 2024 ऑक्शन : इन पांच खिलाड़ियों पर बरसा IPL 2024 मैं सबसे ज्यादा पैसा
1) मिचेल स्टार्क
IPL ( indian premire league )मैं ईस साल सबसें ज्यादा बोली लगने वाले लिस्ट मैं पहले नंबर का स्थान ऑस्ट्रेलिया के जाने माने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को मिला हैं |
मिचेल स्टार्क लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ि बन गए जब कोलकाता नाईट रायडर्स ने बाए हाथ के तेज ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज को 25.75 करोड़ रुपये मैं ख़रीदा|मिचेल स्टार्क का बसें प्राइस 2 करोड़ रुपये था |IPL मैं स्टार्क पिछली बार रॉयल चैलेंजरस बेंगलोर के साथ थे,वह IPLमैं अब तक सिर्फ रॉयल चैलेंजरस बेंगलोर की तरफ से ही खेले हैं| रॉयल चैलेंजरस बेंगलोर ने 2014 मैं स्टार्क को अनुबंधित किया था औऱ उन्होंने अब तक 27 मैच मैं 7.17 की इकॉनमी दर से 34 विकेट लिए हैं |औऱ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट हैं |
2) पैट कमिंस
IPL( indian premire league )2024 मैं सबसे ज्यादा बोली लगने मैं दूसरा स्थान भी ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज पैट कमिन्स को मिला हैं |ईस साल IPL मैं ऑस्ट्रेलियाई गेन्दबाजो पर कुछ ज्यादा ही भरोसा देखने को मिला हैं |
स्टार्क के साथी देशवासी औऱ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ईस सूची मैं दूसरे स्थान पर हैं |पैट कमिंस को सनरायजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये मैं ख़रीदा |पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ था,पैट कमिंस पर पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई थी, दूसरी बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई तो 4.8 करोड़ तक दोनों मैं युद्ध होता रहा |लेकिन यहाँ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एंट्री मारी रॉयल चैलेंजरस बेंगलोर औऱ चेन्नई सुपर किंग्स के बिच 7.60 करोड़ तक युद्ध होता रहा, इसके बाद मैदान मैं उतरी सनराइजर्स हैदराबाद, इसके बाद तो गाड़ी 20.50 करोड़ तक ही जा रुकी |शायद पैट कमिन्स को भी विश्वास नहीं हो रहा होगा की उनके लिए इतनी मारामारी होंगी |पिछले साल कमिन्स ने आई पी एल नहीं खेलने का फैसला किया था |इससे पहले वो कोलकाता नाइट राइडर टीम का हिस्सा थे |
3) डैरील मिशेल
IPL( indian premire league )2024 मैं सबसे ज्यादा बोली लगने वाले पांच स्थानों मैं तीसरा स्थान न्यूज़िलैंड के बल्लेबाज डैरील मिशेल को मिला हैं |तेज गेन्दबाजो के बाद बल्लेबाजो मैं सबसे ज्यादा बोली डैरील मिशेल को लगी हैं|
नीलामी मैं तीसरे शीर्ष खिलाड़ि डेरील मिशेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये मैं ख़रीदा |डेरील मिशेल न्यूज़ीलंड के आलॉउण्डर हैं | ये दाए हाथ से बल्लेबाजी करते हैं,अगर आप पूछेंगे की डेरील मिचेल ipl 2023 मैं किस टीम से खेला था तो उसका जवाब हैं राजस्थान रॉयल्स, डेरील मिचेल के इंटरनेशनल मैच का रिकॉर्ड देखे तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 18 टेस्ट मैच,39 वन डे औऱ 56 t20 मैच खेले हैं |डेरील मिचेल का आई पी एल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये हैं |
4) हर्षल पटेल
IPL( indian premire league )2024 मैं सबसे ज्यादा बोली लगने वाला चार नम्बर का स्थान एक भारतीय खिलाड़ि को मिला हैं| सबसे उल्लेखनीय हस्ताक्षरों मैं एक हैं पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल |
IPL 2024 मैं सबसे ज्यादा बोली लगने वाले खिलाड़ियों मैं एक नाम भारतीय खिलाडी का लगा हैं औऱ वो हैं हर्षल पटेल |हर्षल पटेल जिनको पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रूपये की भारी रकम मैं हासिल किया|हर्षल के लिए ऑक्शन मैं गुजरात टाइटन्स की पूरी टीम ने भी पूरी कोशिश की थी,लेकिन 10.50 करोड़ के बाद वह पीछे हट गयी,ईस के बाद लखनऊ सुपर जयंट्स टीम एंट्री हुयी लखनऊ ने 11.50 करोड़ तक बोली लगायी लेकिन आखिर मैं पंजाब ने 11.75 करोड़ की बोली लगाकर हर्षल पटेल को पंजाब किग्स की टीम मैं शामिल कर लिया |
5) अलज़ारी जोसेफ़
आई पी एल 2024 मैं अलज़ारी जोसेफ जो की वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज हैं उन्हें रॉयल चैलेंजरस बेंगलोर की टीम ने 11.50 करोड़ रूपये मैं ख़रीदा |अलज़ारी ज़ोसेफ़ की बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये थी औऱ अंततः रॉयल चैलेंजरस बेंगलोर ने उन्हें 11.50 करोड़ की बोली मैं ख़रीदा |नीलामी के दौरान जोसेफ वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे महंगे खिलाडी बन गए हैं |केवल निकोलास पुरण ही उनसे आगे हैं |
#Indian Premier League Hindi 2024 #indian premier league hindi auction 2024 #ipl2024 hindi