RR vs DC 2024 Hindi Predictions|कप्तान किसे चुने,Dream11 Match 9 Fantacy Tips

  RR vs DC 2024 Hindi Predictions|कप्तान किसे चुने,Dream11 Match 9 Fantacy Tips:RR vs DC के आज के मैच मे इन खिलाड़ियों को अपनी टीम मे शामिल कर के आप बन सकते हैं आज के dream 11 के विजेता. चलिए जानते पिच का मिजाज, औऱ बहोत सारी बाते जो आपको dream टीम बनाने के लिए काम आएंगी.ईस आर्टिकल मे हम 28 मार्च को होने वाले RR vs DC के मैच के बारे मे जानेंगे.कैसी रहेगी सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच औऱ बहोत कुछ बाते जानने के लिए आगे पढ़े....

RR vs DC 2024 Hindi Predictions|कप्तान किसे चुने,Dream11 Match 9 Fantacy Tips

RR vs DC 2024 Hindi Predictions|कप्तान किसे चुने,Dream11 Match 9 Fantacy टिप्स :

आई पी एल ( IPL) के ईस सीजन का 9 वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स औऱ दिल्ली कैपिटल्स ( RR vs DC ) के बिच खेला जायेगा. यह मैच राजस्थान के होमग्राउंड पर खेला जायेगा. उन्होंने अपने पहले मुकाबले मे लखनऊ सुपर जयंट्स को हराया था.वही दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ( DC) को पहले मैच मे हार मिली थी.औऱ इसी वजह से वो ईस मुकाबले    मे जीत के साथ कमबैक करना चाहेंगे.

RR vs DC : मैच डिटेल्स

मैच - राजस्थान vs दिल्ली कैपिटल्स ( RR vs DC ),9 वा मैच
मैच की तारीख - 28 मार्च 2024
समय - भारतीय समय नुसार शाम 7.30 बजे
स्थान - सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

                      RR vs DC पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह के ईस स्टेडियम पर ईस सिजन का एक मुकाबला खेला जा चूका हैं.औऱ वो हाई स्कोरिंग मैच रहा था.हलाकि वह मुकाबला दोपहर को हुआ था, औऱ इसी वजह से कप्तान संजू सेमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग किया था.औऱ तब बड़ा स्कोर भी बन गया था.ईस बार मैच शाम को हो रहा हैं इसी वजह से बाद मे बैटिंग करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता हैं.लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा की ये पिच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए अनुकूल मानी जाती हैं.हलाकि राजस्थान अपने पहले मैच मे लक्ष्य निर्धारित करके जितने मे कामयाब रहा, लेकिन अब तक 53 मैचों मे से 34 मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की हैं.

                   RR vs DC संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स - जोस बटलर, यशस्वी जैस्वाल,संजू सेमसन, शिमरोन हेत्मायार,रियान पराग,ध्रुव जुरेल,रविचंद्रन अश्विन,आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट,संदीप शर्मा, यूज़वेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स -डेविड वार्नर, मिचेल मार्श,शाई होप, ऋषभ पंत,रिकी भुई,त्रिस्तान स्टब्स,अक्षर पटेल,सुमित कुमार,कुलदीप यादव, खलील अहमद,इशांत शर्मा

     RR vs DC मैच की Dream 11 ग्रैंड लीग टीम

RR vs DC 2024 Hindi Predictions|कप्तान किसे चुने,Dream11 Match 9 Fantacy Tips

विकेट कीपर - जोस बटलर, संजू सेमसन, एस होप
बल्लेबाज - डेविड वार्नर, यशस्वी जैस्वाल
ऑल राउंडर -मिचेल मार्शल,रियान पराग
गेंदबाज - यूज़वेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव, के अहमद
कप्तान - संजू सेमसन
उपकप्तान - कुलदीप यादव
Dream 11 वेन्यू स्टैट्स की माने तो ये पिच स्पिन गेन्दबाजो के लिए अनुकूल मानी जा रही हैं इसलिए हमने स्पिन गेंदबाज को अपना उपकप्तान बना लिया हैं, औऱ संजू सेमसन का तो यह होम ग्राउंड हैं औऱ वह पिछली बार फॉर्म मे दिखे थे तो ईस बार हमारी कप्तान की पसंद संजू सेमसन ही हैं.

RR vs DC Dream 11 prediction : कौन जीतेगा

राजस्थान रॉयल्स के पास एक आँल राउंड टीम हैं औऱ यह मैदान भी उनका होम ग्राउंड हैं उनके पास दिल्ली कैपिटल्स की तुलना मे बेहतर गेंदबाज लाइनअप हैं, इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स के जितने की सम्भावना दिल्ली कैपिटल के तुलना मे ज्यादा हैं.

   हमें आशा हैं की आपको RR vs DC के मैच की पूरी जानकारी मिल चुकी होंगी.अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आ गयी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने