Rishabh Pant | ऋषभ पंत बायोग्राफी हिंदी | Rishabh Pant Biography Hindi | ऋषभ पंत टोटल सेंचुरी, फोटो,कुल संपत्ति, उम्र,रिकॉर्ड लिस्ट,वन डे करियर औऱ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

Rishabh Pant | ऋषभ पंत बायोग्राफी हिंदी | Rishabh Pant Biography Hindi | ऋषभ पंत टोटल सेंचुरी, फोटो,कुल संपत्ति, उम्र,रिकॉर्ड लिस्ट,वन डे करियर औऱ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट : ईस आर्टिकल मे हम भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे मे जानेंगे. ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )को भारत का गिलक्रीस्ट भी जाना जाता हैं.औऱ वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हम ईस आर्टिकल मे आपको ऋषभ पंत के सारे रिकॉर्ड उन्होंने कितने शतक,अर्धशतक लगाए हैं, उनकी कुल सम्पति कितनी हैं, उनकी गर्लफ्रेंड, उनके हुए एक्सीडेंट फिर उनकी वापसी कैसे हुई ये सारी बाते आपको ईस आर्टिकल मे मिलेगी.

Rishabh Pant | ऋषभ पंत बायोग्राफी हिंदी | Rishabh Pant Biography Hindi | ऋषभ पंत टोटल सेंचुरी, फोटो,कुल संपत्ति, उम्र,रिकॉर्ड लिस्ट,वन डे करियर औऱ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट


Rishabh Pant | ऋषभ पंत बायोग्राफी हिंदी | Rishabh Pant Biography Hindi | ऋषभ पंत टोटल सेंचुरी, फोटो,कुल संपत्ति, उम्र,रिकॉर्ड लिस्ट,वन डे करियर औऱ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

         ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )एक आंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर हैं.जो बाए हाथ के बल्लेबाज हैं. औऱ भारतीय टीम के लिए विकेट कीपर की भूमिका भी निभाते हैं.ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. इसलिए उन्हें भारत का गिलक्रीस्ट भी कहा जाता हैं.ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट मे दिल्ली के लिए खेलते हैं.औऱ आईपीएल मे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं.अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने भारतीय फैन्स के दिलो मे अपनी जगह बना लीं हैं.पंत ने कम उम्र मे ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए हैं.लेकिन 2022 मे हुए कार एक्सीडेंट की वजह से उनके रिकॉर्ड पर थोड़े दिन के लिए ब्रेक लग गयी.औऱ वो टीम इंडिया से बाहर हो गए.

ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) वैयक्तिक औऱ पारिवारिक जानकारी | Rishabh Pant Personal And Family Info 

       ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )का पूरा नाम ऋषभ राजेंद्र पंत हैं.उनका जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था.उनके पिता का नाम राजेंद्र पंत औऱ उनकी माँ का नाम सरोज पंत हैं.उनको एक बड़ी बहन हैं जिनका नाम साक्षी पंत हैं.ऋषभ पंत को बचपन से ही क्रिकेट खेलने मे बड़ी दिलचस्पी थी. औऱ वह ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रीस्ट के बड़े फैन थे.ऋषभ पंत ने अभी तक शादी नहीं की हैं. हलाकि अभी उनकी एक गर्लफ्रेंड हैं जिनका नाम ईशा नेगी हैं.जो की एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं.

ऋषभ पंत का पूरा नाम ऋषभ राजेंद्र पंत
ऋषभ पंत की जन्मतारीख 4 अक्टूबर 1997
ऋषभ पंत का जन्म स्थान रुड़की, हरिद्वार
ऋषभ पंत की उम्र 26 साल
ऋषभ पंत के पिता का नाम राजेंद्र पंत
ऋषभ पंत के माता का नाम सरोज पंत
ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत
ऋषभ पंत की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी
ऋषभ पंत का रंग गोरा
आँखो का रंग काला
बालो का रंग काला
लम्बाई 5 फुट 7 इंच
वजन 65 किलोग्राम

ऋषभ पंत की शिक्षा | Rishabh Pant Education

         ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )को खेलकूद मे ज्यादा दिलचस्पी थी इसलिए ऋषभ पंत ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून से पूरी की.उसके बाद उन्होंने श्री वेंकटेश कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी नई दिल्ली मे एडमिशन लिया जहा उन्होंने बी. कॉम की पढ़ाई की. उनको क्रिकेट खेलने मे दिलचस्पी थी तो उन्होंने 12 की उम्र मे ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.

ऋषभ पंत का घरेलू क्रिकेट करियर | Rishabh Pant Domestic Cricket Carrier

    ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत 22 अक्टूबर 2015 को रणजी ट्रॉफी मे दिल्ली की औऱ से खेलते हुए की थी.जहा उन्होंने अपनी दूसरी पारी मे अर्धशटक लगाया था.इसके बाद उन्होंने अपना पहला मैच 23 दिसंबर को 2015 - 2016 विजय हजारे ट्रॉफी मे खेला.2016 - 2017 रणजी ट्रॉफी मे महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए पंत ने 308 रन की पारी खेली. इसके साथ ही वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट मे तिहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए.इसके बाद 8 नवम्बर 2016 को ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी मे सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया.उन्होंने झारखण्ड के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए सिर्फ 48 गेंदों मे 100 रन बनाये.उनके ईस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अंडर 19 wordcup मे शामिल किया गया.अंडर 19 वर्ल्डकप मे उन्होंने बहोत अच्छा प्रदर्शन किया वहां उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.उन्होंने पुरे टूर्नामेंट मे भारत को फ़ाइनल तक पोहचाने मे अहम् भूमिका निभाई हुई थी.ऋषभ पंत ने 6 मुकाबले मे 267 रन बनाये जिसमे दो अर्धशाटक औऱ एक शतक शामिल था.यहाँ से ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर चयनकरता ओ की नजरे टिक गई.औऱ एक साल के भीतर ही उन्हें भारतीय क्रिकेट की तरफ से खेलने का मौका मिल गया.
प्रतियोगिता प्रथम श्रेणी क्रिकेट लिस्ट ए टी 20
मैच 8 3 10
रन बनाये 982 42 198
औसत बल्लेबाजी 81.83 14.00 24.75
शतक /अर्धशतक 4/3 0/0 0/1
उच्च स्कोर 308 24 69
कैच / स्टंप 21/1 3/1 3/-

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर | Rishabh Pant IPL Carier

     ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )आईपीएल मे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं.2016 मे अंडर 19 वर्ल्डकप मे शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऋषभ पंत को आईपीएल मे दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी मे 1.9 करोड़ रुपये मे खरीद लिया.उन्होंने अपने डेब्यू सीजन के 10 मैचों मे 130.26 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 198 रन बनाये थे.फिर आईपीएल सीजन 2017 मे उन्होंने अपने स्कोरिंग रेट मे सुधार किया.औऱ 14 मैचों मे 165.61 के स्ट्राइक रेट से 366 रन बना डाले.पंत के लिए अभी तक सर्वश्रेष्ठ आईपीएल सीजन 2018 का रहा जिसमे उन्होंने एक शतक औऱ 5 अर्धशातक के साथ कुल 684 रन बनाये.
Ipl season Match Runs H. S
2024 11 398 88
2023 14 340 44
2022 16 419 58
2021 14 343 56
2020 16 488 78
2019 16 684 128
2018 14 366 97
2017 14 198 69
2016 10 202 7

ऋषभ पंत का आंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर | Rishabh Pant International Cricket Carier

   T20 क्रिकेट - ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )को जनवरी 2017 मे इंग्लैंड के खिलाफ T20 क्रिकेट के लिए चुना गया. ऋषभ पंत को 1 फरवरी 2017 को सीरीज के तीसरे मैच मे इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला.वह इंटरनेशनल क्रिकेट मे भारत के लिए सबसे काम उम्र मे डेब्यू करने वाले खिलाड़ि बन गए थे.बाद मे यह उपलब्धि 18 साल की उम्र मे डेब्यू काने वाले वाशिंगटोन सुन्दर ने अपने नाम कर दी.

टेस्ट क्रिकेट - ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )ने इंग्लैंड के खिलाफ 18 ऑगस्ट 2018 को टेस्ट क्रिकेट मे पदर्पण किया.ऋषभ पंत ने अपने पहले टेस्ट मैच मे 25 रन बनाये औऱ 7 कैच लापके.इसके बाद 11 सितम्बर 2018 को ऋषभ पंत इंग्लैंड मे टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए.

वन डे क्रिकेट - ऋषभ पंत( Rishabh Pant )ने वेस्ट इण्डिज के खिलाफ 21 अक्टूबर 2018 को अपना वन डे डेब्यू किया.हलाकि उस मैच मे उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.लेकिन फील्डिंग करते हुए उन्होंने एक कैच जरूर पकड़ा.वही ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 मे द मॅनचेस्टर के मैदान पर अपने वन डे करियर का पहला शतक लगाया. उस मैच मे पंत ने 113 गेंदों पर 2 छक्के औऱ 16 चोको की मद्दद से नाबाद 125 रन की पारी खेली थी.जिसकी बदौलत भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.

ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट | Rishabh Pant Car Accident 

     ऋषभ पंत( Rishabh Pant )को तेज गाड़ीया चलाने का बहोत शोक था. इसी शॉक की वजह से दिसंबर 2022 मे वो एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए.ईस दुर्घटना मे ऋषभ पंत बाल बाल बच गए थे.दरसल हुआ ये था की ऋषभ पंत अपनी कार से दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. रुड़की मे ऋषभ का घर हैं. लेकिन रास्ते मे नरसन कस्बे के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग औऱ खाम्बो को टुडेट हुए पलट गयी.हादसा इतना भयानक हुआ था की उसमे उनकी कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी.उन्हें घुटने औऱ पीठ पर गंभीर चोटे लगी थी.जिसके बाद उन्होंने सर्जरी की.वह तक़रीबन 1 महीना अस्पताल मे रहे थे.ऋषभ पंत फिलहाल रिकवर हो चुके हैं औऱ अपना अभी 2024 का आईपीएल खेल रहे हैं.

ऋषभ पंत के कुछ रिकॉर्ड | Rishabh Pant Record

1) 2016 के अंडर 19 वर्ल्डकप मे ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )ने 18 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था.
2) ऋषभ पंत प्रथम श्रेणी क्रिकेट मे तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं.
3) ऋषभ पंत सबसे कम परियो मे 10000 रन बनाने वाले भारतीय विकेट कीपर हैं.
4) ऋषभ पंत एक छक्के के साथ अपने टेस्ट क्रिकेट का खाता खोलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.
5) पंत के नाम रणजी ट्रॉफी मे सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.
6) 2018 मे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने.
7) ऋषभ पंत मनीष पांडे के बाद आईपीएल मे शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ि हैं.
8) ऋषभ पंत विकेट कीपर के रूप मे अपने टेस्ट डेब्यू मे 7 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ियों मे से एक बने.
9) ऋषभ पंत इंग्लैंड मे शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं.

ऋषभ पंत की कुल सम्पति | Rishabh Pant Networth

      भारतीय क्रिकेट के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )की कुल सम्पति लगभग 10 मिलियन डॉलर यानि 86 करोड़ आकि गयी हैं. उनकी सालाना कमाई आईपीएल औऱ बी सी सी आई कॉन्ट्रैक्ट को मिलाकर 16 करोड़ रुपये से अधिक हैं.उनकी महीने की कुल कमाई 1.2 करोड़ रूपये के करीब हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत ने साल 2020 मे 29.19 करोड़ रुपये की कमाई की थी.ऋषभ पंत को बी सी सी आई के कैटगेरी मे ग्रेड ए मे रखा गया हैं.जिससे उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं.भारतीय क्रिकेट के बल्लेबाज ऋषभ पंत को गाड़ियों का बहोत शोक हैं.उनके पास मर्सीडीज, ऑडी औऱ फोर्ड की कारे शामिल हैं.ऋषभ पंत के कमाई का एक औऱ जरिया उनका ब्रांड अंडोर्समेंट हैं.ऋषभ पंत ड्रीम 11,रियल मी, बोट, एस जी, नॉइज़,औऱ कैडबरी इन ब्रांड्स को अंडोर्स करते हैं.

ऋषभ पंत के अफेयर्स | Rishabh Pant Affairs

ईशा नेगी - क्रिकेट की तरह ही ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )की लव लाइफ भी बहोत सुर्खिया बटोरती हैं. ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ उनके रिलेशनशिप के चर्चे रहे हैं.ऋषभ पंत ने खुद ईशा नेगी के साथ फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिआ पर अपने प्यार का इजहार किया था.ऋषभ पंत ने फोटो के साथ कैप्शन मे लिखा था की मे बस तुम्हे खुश रखना चाहता हू क्योंकि तुम ही वो कारण हो जिससे मे खुश हू. बता डे की ईशा नेगी उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं.औऱ वह एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं.ईशा दिखने मे बहोत अच्छी हैं ईशा सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं.

उर्वशी रोतेला - ईशा से पहले ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )का बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रोतेला के साथ अफेयर् था.दोनों के अफेयर्स के चर्चे हमेशा पुरे भारत मे होते थे.दरसल 2019 मे पंत औऱ उर्वशी को जुहू के एस्टेला होटल मे लेट नाईट डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया था.जिसके बाद दोनों की डेट करने की खबरे चलने लगी थी.उस दौरान यह कहा जाने लगा था उर्वशी भारतीय क्रिकेटर्स से बात करना चाहती थी.लेकिन पंत ने उनका फ़ोन नहीं उठाया था. बाद मे उर्वशी ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था.

      हमें आशा हैं की आपको ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )के बारे मे सब जानकारी हमारी ईस आर्टिकल मे मिल गयी होंगी. अगर आपको ये जानकारी पसंद आ गयी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने