Sunrisers Haidrabad vs Punjab Kings | Indian premire league | महाराजा यादवेंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

 Sunrisers Haidrabad vs Punjab Kings | Indian premire league | महाराजा यादवेंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट : ईस आर्टिकल मे हम 9 अप्रैल 2024 को होने वाली सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स ( SRH vs PBKS) के मैच के बारे मे जानेंगे. ये मैच महाराजा यादवेन्द्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाला हैं. चलिए जानते हैं कैसी रहेगी पिच, क्या बल्लेबाज करेंगे कमल या गेंदबाज दिखाएंगे अपना दम चलिए जानते हैं आगे.....

Sunrisers Haidrabad vs Punjab Kings | Indian premire league | महाराजा यादवेंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Sunrisers Haidrabad vs Punjab Kings | Indian premire league | महाराजा यादवेंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट 

  SRH vs PBKS Pitch Report 9 April : मुल्लानपुर के यादवेंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम मे आई पी एल इतिहास का दूसरा मैच पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH vs PBKS) के बिच होने वाला हैं.दोनों ही टीमें ईस वक्त गजब फॉर्म मे चल रही हैं.हैदराबाद औऱ पंजाब दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं.वही जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह टॉप 4 मे अपनी जगह बना सकती हैं.ऐसे मे शिखर धवन औऱ पैंट कमिंस की टीम यह मैच अपनी नाम करने मे पूरी जान लगा देंगी.तो दोनों के बिच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद हैं.आइए जानते हैं की पंजाब किंग्स  बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) ईस मैच मे पिच का मिजाज कैसा रहने वाला हैं.

पंजाब किंग्स (PBKS ) vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पिच रिपोर्ट

  मुल्लानपुर : मुल्लानपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंघ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाज औऱ बल्लेबाज दोनों के लिए भी मददतगार रहती हैं.हलाकि बल्लेबाजो को अधिक मदत मिलती हैं. ईस मैदान पर गेन्द बल्ले पर अच्छी तरह आती हैं.तेज गेन्दबाजो की स्पीनर्स के मुकाबले मे ज्यादा मददत ईस पिच पर मिलती हैं.हलाकि स्पीनर्स भी ईस ड्राई पिच पर काफ़ी इकोनॉमिकल साबित होते हैं.कुल मिलाकर यह पिच क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन पिच हैं.
        मुल्लानपुर मे हाल ही मे आई पी एल का डेब्यू मैच पंजाब किंग्स ( PBKS) औऱ दिल्ली कैपिटल के बिच खेला गया था. ईस मैच मे दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बोर्ड पर लगाए थे.वही पंजाब ने 175 का टार्गेट चेज भी कर लिया था.अब पंजाब किंग्स ( PBKS ) औऱ सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) के बिच मे भी इसी तरह की पिच की उम्मीद की जा रही हैं.

पंजाब किंग्स ( PBKS) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

वेन्यू - महाराजा यादवेन्द्र सिंघ इंटरनेशनल क्रिकेट                        स्टेडियम, मुल्लानपुर
समय - भारतीय समय नुसार शाम 7.30 बजे
दिनांक - 9 अप्रैल 2024

पंजाब किंग्स ( PBKS ) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स ( PBKS ) : शिखर धवन,जॉनी बेयरस्टो,प्रभसिमरन सिंघ,सैम करण, सिकंदर रज़ा,शशांक सिंघ,जितेश शर्मा,आशुतोष शर्मा,हरप्रीत बरार,हर्षल पटेल,कैसेगो राबाड़ा, अर्शदीप सिंघ

सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) : ट्रेविस हेड,अभिषेक शर्मा,एडम मारक्रम,शाहबाज अहमद,हेनरीच क्लासेन,नितेश रेड्डी,अब्दुल समद,पैंट कमिंस,जयदेव उनडकत,भुवनेश्वर कुमार,मयंक मारकंडे,टी नटराजन

पंजाब किंग्स ( PBKS ) vs सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) हेड टू हेड रिकॉर्ड :

       पंजाब किंग्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद के बिच आई पी एल मे 21 बार भिड़ंत हो चुकी हैं.जिसमे पंजाब की टीम को 7 बार जीत जबकि हैदराबाद की टीम को 14 बार जीत मिल चुकी हैं.हैदराबाद के खिलाफ पंजाब अभीतक 211 रन का सबसे बड़ा स्कोर बना सकी हैं.वही पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ 212 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया हैं.

PBKS vs SRH Weather : कैसा रहेगा मौसम

 पंजाब के मुल्लानपुर का मौसम सामान्य ही रहेगा, जिसमे बारिश की कोई संभावना नहीं हैं. मैच की शरुवात मे तापमान 32 डिग्री रहेगा, औऱ मैच ख़त्म होने तक तापमान मे गिरावट देखने को मिल सकती हैं

इस मैदान के टॉप प्लेयर्स : PBKS vs SRH

  
बैटिंग मैचेस औसत रन्स स्ट्राइक रेट
अथर्व तैड़े 2 63.0 146.51
सैम करण 1 63.0 134.04
लियम लिविंगस्टोन 1 38.0 180.9

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने